कुमार इंदर, जबलपुर। अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है। देश की आजादी को लेकर दिए बयान को लेकर जबलपुर की अदालत ने एक्ट्रेस को नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही इस मामले की अगली सुनवाई 5 नवंबर को तय की है।
कंगना ने 1947 की आजादी को बताया था भीख
दरअसल, कंगना रनौत ने देश की आजादी को लेकर एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘1947 में मिली आजादी भीख में मिली आजादी थी। असल आजादी तो 2014 में मिली थी।’ एक्ट्रेस के इस बयान के बाद जहां राजनीतिक गलियारों से लेकर फिल्मी जगत से प्रबुद्धजनों में बवाल मच गया।
जबलपुर अधिवक्ता ने आहत होकर विशेष कोर्ट में की थी शिकायत
वहीं, इस बयान से आहत होकर जबलपुर अधिवक्ता अमित साहू ने भी थाने में शिकायत की थी। लेकिन उस पर कोई कार्रवाई न होने पर जिला विशेष कोर्ट में एक शिकायती केस दायर किया था। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कंगना रनौत को नोटिस जारी किया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक