शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में घाटी नक्सली घटनाओं ने साफ संदेश दे दिए है कि प्रदेश में नक्सलवाद का खात्मा तेजी से हो रहा है। इसी मामले पर राज्य के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमित शाह ने रणनीति बनाई है। वामपंथी नक्सल विरोधी अभियान तेजी से चल रहा है। जो 2 सालों में हमने किया वह 30 सालों में नहीं हुआ। नक्सलवाद को जल्द निस्तेनाबूत करेंगे। 

नक्सल विरोधी आंदोलन में मध्य प्रदेश लगातार बढ़ रहा आगे

सीएम डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा, अब कार्रवाई का इंतजार नहीं करना पड़ता है। त्वरित कार्रवाई का परिणाम भी मिल रहा है। नक्सलवादी गतिविधियां अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच गई हैं। कानून का शासन स्थापित हुआ है। मुझे इस बात का संतोष है कि नक्सल विरोधी आंदोलन में मध्य प्रदेश भी लगातार आगे बढ़ रहा है। भारत सरकार ने भी इस बात को माना है।

जल्द ही नक्सलवाद का पूरी तरह होगा खात्मा

सीएम ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास हो रहा है। पर्यावरण सुरक्षा, दूरसंचार, सड़क नेटवर्क से जनजीवन सामान्य हो रहा है। नक्सल गतिविधियों से जुड़े लोगों का पुनर्वास भी हो रहा है। बैठक में अमित शाह का मार्गदर्शन मिला। उनके मार्गदर्शन में नक्सलवाद को निस्तेनाबूत करेंगे। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m