रणधीर परमार, छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिसकर्मी ने एक युवक को जबरदस्ती उठा लिया. जिसके बाद कानून को रखवाले ने उसके साथ मारपीट की और छोड़ने के एवज में पैसों की डिमांड करने लगा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना प्रकाश बमोरी थाना की बताई जा रही है. जहां पदस्थ आरक्षक हरिशरण यादव ने युवक के साथ मारपीट की है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि थाना परिसर में बने स्टाफ क्वार्टर में युवक को कैसे पट्टे से पीटा जा रहा है. वहीं युवक न मारने की विनती कर रहा है. अगले वायरल वीडियो में पैसा वसूलकर उसे छोड़ने की कवायत कर रहा है.

हालांकि, युवक को किस मामले में पुलिस आरक्षक ने उठाया था. इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन सवाल यह खड़ा होता कि युवक को ऐसे जबरदस्ती उठाना और उसके साथ मारपीट करना क्या यह सही है? हद तो तब हो गई जब उसे छोड़ने के एवज में पैसे मांगे गए. अब देखना होगा कि इस मामले में उच्च अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m