राहुल परमार, देवास। Madhya Pradesh देवास जिले के हाटपिपल्या में एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में कार सवार कार के अंदर फंस गया। वहीं मौके से गुजर रहे विधायक मनोज चौधरी ने कार का गेट तोड़कर घायल को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल घायल का इलाज जारी है। यह पूरी घटना हाटपीपल्या थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, हाटपिपल्या और देवास के बीच एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार चालक घायल अवस्था में फंस कर रह गया। जैसे ही इस घटना की जानकारी विधायक मनोज चौधरी को लगी, उन्होंने तत्परता दिखाते हुए तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें: थाने के बाहर आरक्षक कर रहा था अवैध वसूली, वीडियो वायरल होते ही SP ने किया निलंबित

कार चालक को गाड़ी में फंसा हुआ देखा तुरंत लोहे की राड अपने हाथो में लेकर कार के गेट को खोलने का प्रयास करने लगे। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार उन्हें गेट तोड़ने में कामयाबी मिली। इसके बाद कार चालक निकालकर खुद एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल तक ले गए। जहां उन्होंने घायल का इलाज कराया। विधायक की इस दरियादिली का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m