Jammu Kashmir Assembly Election Results 2024: जम्मू कश्मीर में ईवीएम की गिनती शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान भी मिलने शुरू हो गए हैं. रुझानों के मुताबिक बीजेपी 26, कांग्रेस गठबंधन 31, पीडीपी 4 और अन्य 10 सीटों पर आगे चल रही है.

जम्मू कश्मीर में तीन चरण में विधान सभा चुनाव हुए थे, जिसके मतों की गिनती (Jammu Kashmir Election Results) आज की जा रही है. रुझानों में काटे की टक्कर दिख रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला दो सीटों से चुनाव लड़ रहे थे हालाकि वो दोनो ही सीटों से आगे चल रहे हैं. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना नौशेरा सीट से आगे चल रहे हैं.

जम्मू रीजन में बीजेपी आगे (Jammu Kashmir Election Results)

जम्मू रीजन की 43 सीटों में से 19 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. कांग्रेस के खाते में 5 और अन्य के खाते में 3 सीट मिलते दिख रही है.

कश्मीर रीजन में कांग्रेस आगे

कश्मीर रीजन की 47 सीटों में से 23 पर कांग्रेस गठबंधन आगे चल रही है. बीजेपी को 5 सीट मिलते दिख रही है . 3 सीट पीडीपी और 7 अन्य के खाते में जाते दिख रही है.