Rajasthan News: राजस्थान में पर्यटन विकास को प्रोत्साहन देने के लिए HUDCO (हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन) और RTDC (राजस्थान टूरिज्म डवलपमेंट कॉर्पोरेशन) के बीच 415 करोड़ रुपये के ऋण के लिए समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री दीया कुमारी तथा HUDCO के क्षेत्रीय प्रमुख सुधीर भटनागर की उपस्थिति में यह समझौता हुआ। दीया कुमारी ने कहा कि इस करार से राज्य में पर्यटन विकास को नई गति मिलेगी।
पर्यटन के लिए वित्तीय सहयोग
दीया कुमारी ने कहा कि इस एमओयू के तहत HUDCO से 9.12% ब्याज दर पर 415 करोड़ रुपये का दीर्घकालिक ऋण प्रदान किया जाएगा, जो राजस्थान में पर्यटन विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा, “राजस्थान में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, और इस समझौते से वित्तीय सहयोग मिलेगा, जिससे इन संभावनाओं को साकार किया जा सकेगा।”
विकसित राजस्थान और पर्यटन की भूमिका
दीया कुमारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन की तारीफ करते हुए कहा कि इसी दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भी विकसित राजस्थान बनाने का सपना है। उन्होंने बताया कि पर्यटन राज्य के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, और राज्य सरकार केन्द्र के सहयोग से प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है। तीर्थ स्थलों, ऐतिहासिक स्मारकों और नए पर्यटन स्थलों को और बेहतर बनाने की दिशा में सरकार काम करेगी, ताकि राजस्थान आने वाले पर्यटकों को शानदार अनुभव मिल सके।
राइजिंग राजस्थान और नए निवेश
दीया कुमारी ने राइजिंग राजस्थान पहल को पर्यटन क्षेत्र में नए निवेश के लिए एक बेहतरीन अवसर बताया। उन्होंने कहा कि इस पहल से राजस्थान को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे राज्य का पर्यटन तेजी से आगे बढ़ेगा और निवेश के नए अवसर पैदा होंगे।
HUDCO का समर्थन और पर्यटन विकास
HUDCO के क्षेत्रीय प्रमुख सुधीर भटनागर ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के नेतृत्व में राज्य में पर्यटन के बेहतरीन कार्य हो रहे हैं। सड़कों और आधारभूत ढांचे के साथ-साथ पर्यटन स्थलों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस ऋण के जरिए RTDC के होटलों के नवीनीकरण, पुरातात्विक और धार्मिक स्थलों के विकास और बेहतर प्रबंधन को बल मिलेगा।
पढ़ें ये खबरें भी
- CG News: भारत फाइनेंस कंपनी में करीब 38 लाख का गबन, फरार आरोपी एक साल बाद गिरफ्तार
- संभल : रामगोपाल का बड़ा बयान, बोले- जज ऐसे फैसले देने लगें तो ये लोग पूरे देश में आग लगा देंगे, इमरान मसूद ने पुलिस पर लगाया दंगा भड़काने का आरोप
- भीषण सड़क हादसे में तीन मौतः बीमार डिप्टी रेंजर को देखने जा रहे तीन युवकों की बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, तीनों ने मौके पर ही तोड़ा दम
- ललन सिंह को मिला नीरज कुमार का समर्थन, JDU नेता ने कहा- उन्हें सबकुछ पता, राजद को लेकर कही ये बात
- पंजाब के तापमान में हल्का इजाफा, मौसम शुष्क, बारिश की संभावना नहीं