विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आगामी 10 विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज़ हो चुकी है. एक तरफ प्रत्याशी चयन तो दूसरी तरफ गठबंधन धर्म को लेकर कांग्रेस समाजवादी पार्टी के मध्य रायशुमारी हो रही है, लेकिन इस बीच खैर विधानसभा से चौकाने वाली खबर आई है. जहां पर कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी के खेल में अपना दांव चल दिया है.
इसे भी पढ़ें- अमेठी हत्याकांडः मृतक शिक्षक के बड़े भाई को योगी सरकार देगी सरकारी नौकरी, पहले ही दे चुकी है इतने लाख रुपए…
बता दें कि कांग्रेस के इस दांव को मायावती और अखिलेश यादव दोनों के लिए चुनौती माना जा रहा है. बसपा के प्रत्याशी डॉक्टर चारू केन ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इससे अब भाजपा और सपा के सामने एक नई चुनौती खड़ी हो गई है. दोनों दल के लिए कांग्रेस की ये चाल मुसीबत खड़ी कर सकती है.
कौन हैं चारु केन?
चारू केन मायावती के समाज जाटव समुदाय से आती हैं और इस सीट पर अत्यंत प्रभावशाली है. 2022 विधानसभा चुनाव में उन्होंने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और वह दूसरे स्थान पर थीं, उन्हें 65 हजार वोट मिले थे. कांग्रेस ने इस सीट पर अपना दावा मजबूत कर लिया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक