हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट पीछे हो गई हैं. BJP के योगेश बैरागी ने बढ़त बना ली है. अभी तक दोनों के बीच 2128 वोटों का अंतर है.
गुरुग्राम की सभी 4 सीटों पर भाजपा आगे
गुरुग्राम में भाजपा की लहर दिख रही है. जिले की सभी 4 सीटों बादशाहपुर, गुरुग्राम, पटौदी और सोहना नें भाजपा आगे चल रही है. हालांकि बादशाहपुर में भाजपा कैंडिडेट की बढ़त 182 वोटों की ही है.
सीएम नायब सैनी को 732 वोटों की लीड
कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट से कार्यवाहक सीएम नायब सैनी को 732 वोटों की लीड है. उन्हें पहले राउंड में 4204 वोट मिले हैं.
सावित्री जिंदल 3836 वोटों से आगे
हिसार सीट से देश की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल 3836 वोटों से आगे चल रही हैं. भाजपा के पूर्व मंत्री कमल गुप्ता तीसरे पर नंबर हैं.
पानीपत में कांग्रेस ने काउंटिंग रुकवाई
पानीपत सिटी सीट पर कांग्रेस ने काउंटिंग रुकवा दी है. उनका कहना है कि जिस EVM की बैटरी 99% चार्ज है. उनमें BJP जीत रही है. जिनकी बैटरी इससे कम चार्ज है, उसमें कांग्रेस जीत रही है और भाजपा हार रही है. कांग्रेस के प्रत्याशी वरिंदर बुल्लेशाह मौके पर पहुंच गए हैं. अभी तक यहां से भाजपा के प्रमोद विज लीड कर रहे हैं.
बल्लभगढ़ से मूलचंद शर्मा आगे
हरियाणा की ओल्ड फरीदाबाद सीट पर चार राउंड पूरे.
कांग्रेस ( लखन सिंघला ) – 11702
बीजेपी ( विपुल गोयल )- 19828
इनेलो ( नरेंद्र पाल ) – 462
भाजपा के विपुल गोयल की लीड- 8126
गुड़गांव विधानसभा का दूसरा राउंड पूरा. भाजपा के मुकेश शर्मा को 18771, निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल दूसरे नंबर पर हैं. उन्हें 8162 वोट मिले हैं. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के मोहित ग्रोवर हैं. उन्हें 4703 वोट मिले.
बल्लभगढ़ से भाजपा के मूलचंद शर्मा तीसरे राउंड में आगे चल रहे हैं. उन्हें 9843 वोट मिले हैं.
बादशाहपुर का तीसरा राउंड पूरा हो गया. भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. उन्हें 16304 वोट मिले हैं. निर्दलीय प्रत्याशी कुमुदिनी दूसरे नंबर पर हैं. उन्हें 10953 वोट मिले हैं.
हरियाणा की पृथला सीट परर पांच राउंड पूरे
कांग्रेस (रघुवीर तेवतिया) 21475
बीजेपी (टेक चंद शर्मा) – 16941
निर्दलीय (नयनपाल रावत) 6691
कुल लीड (कांग्रेस) 4534
गुरुग्राम की चारों सीटों पर भाजपा को बढ़त
नूंह विधासभा से पांचवें राउंड की मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी 10 हजार से ज्यादा वोटों से आगे.
हरियाणा की बड़खल सीट पर तीन राउंड पूरे.
बीजेपी (धनेश अदलखा)- 14,516
कांग्रेस (विजय प्रताप)- 8,558
बीएसपी (मनोज चौधरी)-797
जेजेपी (प्रविद्र सिंह)-326
धनेश अदलखा की कुल लीड- 5,969
गुरुग्राम की चारों सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों को बढ़त मिली है. गुरुग्राम सीट से भाजपा के मुकेश, बादशाहपुर नरवीर, सोहना से तेजपाल और पटौदी से बिमला आगे हैं.
नूंह विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आफताब अहमद छठे राउंड में 15 हजार से अधिक वोटों से आगे.
विधानसभा क्षेत्र तिगांव पर तीन राउंड
कांग्रेस 4027 ( रोहित नागर)
बीजेपी 17179 ( राजेश नजर)
इनेलो 348 ( लाल चंद्र शर्मा)
जेजेपी 51 (टीका राम)
हरियाणा की पृथला सीट पर चार राउंड
कांग्रेस (रघुवीर तेवतिया) 16855
बीजेपी (टेक चंद शर्मा) – 14462
निर्दलीय (नयनपाल रावत) 4888
कुल लीड (कांग्रेस) 2393
हरियाणा की एनआईटी सीट पर पांच राउंड पूरे
कांग्रेस – 18564
बीजेपी – 15283
इनेलो – 10419