Rohit Sharma World record: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वनडे में उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड कायम किया है, जिसे तोड़ने में अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों के पसीने छूटने वाले हैं.

Rohit Sharma World record: क्रिकेट का इतिहास कुछ ऐसे अनोखे रिकॉर्ड से भरा पड़ा है, जिनका टूटना मुमकिन नहीं लगता. हम आपके लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक ऐसा ही रिकॉर्ड लाए हैं, जो सबसे जुदा, सबसे अलग और सबसे खास है. रोहित शर्मा का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए बेहद कठिन होगा. खास बात ये है कि मौजूदा दौर के दिग्गज बैटर विराट कोहली, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट भी इस रिकॉर्ड से काफी दूर हैं.

रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में तीन दोहरे शतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है. वो ऐसा करने वाला दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं. 30 अप्रैल 1987 को जन्मे रोहित को इस फॉर्मेट का बेहतरीन बैटर माना जाता है. गेंद को हिट करने की उनकी काबिलियत ने ही उन्हें ‘हिटमैन’ का खिताब दिलाया है. जब रोहित अपने रंग में होते हैं तो उन्हें रोकना किसी के लिए भी आसान नहीं होता.

वनडे में रोहित ने तीन ऐतिहासिक दोहरे शतक कब-कब बनाए (Rohit Sharma World record)

  1. 209 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया (2013, बेंगलुरु)

2 नवंबर 2013 को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में रोहित ने 158 गेंदों में 209 रन की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 12 चौके और 16 छक्के लगाए थे. भारत ने यह मैच 57 रनों से जीता.

264 रन बनाम श्रीलंका (2014, कोलकाता)

13 नवंबर 2014 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मैच में रोहित ने 173 गेंदों पर 264 रन बनाए थे.  इस दौरान उन्होंने 33 चौके और 9 छक्के लगाए. रोहित की यह पारी आज भी वनडे क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर भी है.

  1. 208 रन नाबाद बनाम श्रीलंका (2017, मोहाली)

13 दिसंबर 2017 को मोहाली में रोहित ने अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया. उन्होंने 153 गेंदों में 208 नाबाद रन बनाए. इस पारी में 13 चौके और 12 छक्के शामिल थे.

रोहित शर्मा वनडे करियर में रोहित का प्रदर्शन

अब तक 265 वनडे मैचों में रोहित ने 49.16 की औसत से 10,866 रन बनाए हैं, जिसमें 3 दोहरे शतक, 31 शतक और 57 अर्धशतक शामिल हैं. उनका बेस्ट स्कोर 264 रन है, जो वनडे क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.