हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में “ऑपरेशन प्रहार” के तहत इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एमडी ड्रग्स की तस्करी में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 37.99 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 19 लाख रुपये बताई जा रही है।

इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच टीम को गुप्त सूचना के आधार पर गुटकेश्वर मंदिर के पास कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राजा पिता बाबू खान (उम्र 24 वर्ष, निवासी नंदन नगर, चंदन नगर, इंदौर) के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके पास से 37.99 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुआ। जिसकी कीमत 19 लाख रूपए बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयां आगे भी जारी रहेंगी ताकि शहर में मादक पदार्थों की तस्करी पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।

घोर कलयुगः नाबालिग के साथ पिता ने किया गलत काम, भाई को बताया तो उसने भी की दरिंदगी