Jammu-Kashmir Assembly Election : जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए जारी मतगणना के चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के हिसाब से 39 सीटों पर बढ़त हासिल कर नेशनल कांफ्रेंस पहले स्थान पर काबिज है, वहीं भाजपा 28 सीटों पर बढ़त के साथ दूसरी बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस की सहयोगी कांग्रेस को महज 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. अन्य दल और निर्दलीय 15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

नेशनल कांफ्रेंस और भाजपा के बहुमत वाले इलाके एकदम से इतर है. कश्मीर क्षेत्र में कांग्रेस के साथ मिलकर नेशनल कांफ्रेंस 35 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं भाजपा केवल 4 सीटों पर आगे चल रही है. ठीक यही आंकड़ा पीडीपी और अन्य का है. वहीं इसी तरह जम्मू क्षेत्र में 24 सीटों पर बढ़त के साथ भाजपा का एकतरफा माहौल दिख रहा है, वहीं कांग्रेस-एनसी 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. पीडीपी जम्मू क्षेत्र में शून्य पर है, तो वहीं अन्य 7 सीटों पर आगे हैं.