Anil Vij Video:  हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए काउंटिंग जारी है। 4 घंटे के रुझानों में बीजेपी (BJP) के कद्दावर नेता और राज्य के गृह मंत्री अनिल विज पीछे चल रहे हैं। अनिल विज अंबाला कैंट (Ambala Cantt) की सीट से पीछे हो गए हैं। यहां से कांग्रसे से बगावत कर खड़ी हुई निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा आगे चल रही हैं। रुझानों में पीछे होने पर अनिल विज का दर्द छलका है। बीजेपी के उम्मीदवार और राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज अपने अंदाज में गाना गाते दिखे।

हरियाणा चुनाव परिणामः चुनाव आयोग के रुझानों में भी BJP को बहुमत, कांग्रेस 36 सीट पर आगे, उपमुख्यमंत्री अरुण ने भी कर दिया बड़ा दावा- Haryana Vidhan Sabha Results

रुझानों के बीच उन्होंने मोहम्मद रफी का गीत ‘मैं जिंदगी का साथ निभाता चला गया, हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया…. ‘ गाकर सुनाया। हाथ में चाय की कप लिए उन्होंने कहा, “मैंने हरियाणा का सबसे ज्यादा ऑर्गेनाइज चुनाव लड़ा है।

हरियाणा में बड़ा उलटफेर, BJP बहुमत के पार, कांग्रेस 37 सीट पर आगे, देखिए सभी सीटों का हाल- Haryana Vidhan Sabha Results

इस बीच चुनाव आयोग (Election Commission) के रुझानों में भी हरियाणा में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है।  सुबह 10 बजकर 46 मिनट तक के चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी 46, कांग्रेस 37, इंडियन नेशनल लोकदल एक सीट और 1 सीट पर निर्दलीय आगे है. जेजेपी एक भी सीट पर आगे नहीं है। 90 सीटों वाले हरियाणा विधानसभा में बहुमत के लिए 46 सीट जरूरी है। बता दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को 67.90 फीसदी मतदान हुआ था।

Stock Market On Assembly Result: हरियाणा-जम्मू कश्मीर में कांग्रेस को जीतता देख Sensex पहले धड़ाम… फिर BJP की वापसी पर पकड़ी तूफानी रफ्तार

रियाणा चुनाव आयोग के नोडल अधिकारी मनीष कुमार लोहान ने कहा, “वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई, पहले पोस्टल बैलेट और फिर सुबह 8:30 बजे EVM की गिनती शुरू हुई। कुछ विधानसभा क्षेत्रों में पहले दौर की मतगणना पूरी हो गई है… हरियाणा में कुल 93 मतगणना केंद्र हैं।

इससे पहले शुरुआती एक घंटे के रुझान में कांग्रेस 65 सीटों पर आगे चल रही थी। फिलहाल अभी कांग्रेस 35 सीटों पर आगे चल रही है। रुआती रुझानों में बहुमत मिलने के बाद कांग्रेस दफ्तर में जलेबी और लड्डू बांटने का सिलसिला शुरू हो गया था। जबरदस्त बहुमत मिलता देख कांग्रेस मुख्यालय में कार्य़कर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में जलेबी और लड्डू बांटने का सिलसिला शुरू हो गया है। कांग्रेस कार्यकर्ता ढोल-नगारों के साथ जश्न मना रहे हैं।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H