मेरठ. जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद के विवादित बयान को लेकर यूपी के अलग-अलग इलाकों में जमकर प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. जिसका असर मेरठ के देहात इलाके मुण्डाली में भी देखने को मिला. जहां सैकड़ों लोगों ने बिना परमिशन लिए जुलूस निकाला. इस दौरान सभी प्रदर्शनकारियों के हाथ में लाठी-डंडे नजर आए. माहौल बिगड़ता देख पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है. जिसके बाद कड़ी जद्दोजहद कर भीड़ को हटाया. साथ ही कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें- अधूरी प्रेम कहानी का खौफनाक अंतः भतीजे पर दिल हार बैठी चाची, फिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने चुनी मौत…

बता दें कि मेरठ के देहात इलाके मुण्डाली में किए गए प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी नजर आ रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति देखने को मिली.

इसे भी पढ़ें- UP में झूठे हैं बेटियों के सुरक्षा के दावे! स्कूल से लौट रही छात्रा का मनचले ने खींचा दुपट्टा, फिर जो हुआ…

वहीं पूरे जुलूस में बड़ी संख्या में किशोर और बच्चे नजर आए. ऐसे में ये कहा जा रहा है कि प्रदर्शन पूरी प्लानिंग के तहत किया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद किसी तरह भीड़ को तितर बितर किया गया. आलाा अधिकारी ने मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक