जालंधर. जालंधर में शराब पीने वालों पर अब पुलिस विभाग शिकंजा कसने वाला है। आमतौर पर देखने को आता है कि लोग गाड़ियों में और घरों के बाहर भी बेखौफ होकर शराब पीते रहते हैं। इससे कई बार अपरिय घटना भी हुई है। लोग शराब पीते वक्त यह समझ नहीं पाते हैं कि वह किस दिशा में जा रहे हैं और इसके चलते कई अप्रिय घटनाएं हो जाती है। यही कारण है कि अब जालंधर पुलिस ने गाड़ियों में और खुले में शराब पीने वालों पर पाबंदी लगा दी है।
कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने पी.पी.आर मॉल, जालंधर के पास वाहनों और सार्वजनिक स्थानों पर शराब परोसने पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया। बीते दिन को रात 8:00 बजे से 11:00 बजे तक पी.पी.आर मॉल, जालंधर में श्री सिरिवेनेला आई.पी.एस, ए.सी.पी मॉडल टाउन की देखरेख में विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान कमिश्नरेट पुलिस जालंधर की आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली (ईआरएस) टीम के सहयोग से एस.एच.ओ पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 7 द्वारा चलाया गया।
इस अभियान के तहत आने जाने वाली हर गाड़ियों की चेकिंग की गई। चेकिंग करने वालों ने लोगों को यह भी समझाइए दी गई कि अगर वह गाड़ियों में शराब का सेवन करते हैं तो अब ऐसा ना करें। इसके साथ ही खुले में शराब पीने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। बीते दिन कुल 101 गाड़ियों की चेकिंग की गई। साथ ही संदिग्ध मामलों में शराब के सेवन का पता लगाने के लिए ई.आर.एस टीम द्वारा ब्रीथ एनालाइजर का इस्तेमाल किया गया।
चेकिंग में शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 6 चालान, बिना नंबर प्लेट वाले दोपहिया वाहनों के लिए 4 चालान, कार की खिड़कियों पर काली फिल्म के लिए 4 चालान,
दोपहिया वाहनों पर तीन लोगों के बैठने के लिए 3 चालान काटे गए।
- Airtel Network Issue: क्या आपको भी कॉलिंग और इंटरनेट में आ रही है कॉलिंग में दिक्कत? जानें क्या है वजह
- सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में फिर गिरी फॉल सीलिंग: पर्चा बनवाने के लिए खड़ी बच्ची घायल, दसवीं बार हुई यह घटना
- 10 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ में 16 हजार NHM कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं हो रही प्रभावित..
- Baaghi 4 का पहला गाना Guzaara हुआ रिलीज, लोगों को पसंद आई Tiger Shroff और Harnaaz Kaur Sandhu की रोमांटिक केमिस्ट्री …
- नकली तेल पर गिरी गाज: पतंजलि ब्रांड ‘महाकोष’ की नकल करने वाली कंपनी पर लीगल टीम ने की कार्रवाई