शरद पाठक, छिंदवाड़ा। नगर निगम में बड़ा खेला हो गया है. जहां सोनू मागो के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. जानकारी के मुताबिक, भाजपा के 7 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया. जिस वजह से अविश्वास पारित नहीं हो पाया.

कमलनाथ के गढ़ में बच गई कांग्रेस

बता दें कि कलेक्टर शीलेंद्र सिंह की मौजूदगी में गुप्त मतदान हुआ. जिसमें भाजपा प्रत्याशी विजय पांडे को 27 मत मिले. वहीं कांग्रेस को 21 मत मिले. जबकि बहुमत के लिए 32 मत आवश्यक थे. लेकिन 5 मतों से पांच मतों के फेर से अविश्वास प्रस्ताव गिर गया. ऐसे में एक बार फिर वर्तमान निगम अध्यक्ष सोनू मांगो अपने पद पर काबिज रहेंगे. जिसके बाद कांग्रेसियों में जश्न का माहौल है.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: 4 ग्राम पंचायत सचिवों को भेजा जेल, जिला पंचायत ने की कार्रवाई, ये है पूरा मामला

सोनू मागो ने कहा कि ‘लोकतंत्र की जीत हुई है. सत्य परेशान हो सकता है. लेकिन आज साबित हो गया कि सत्य परेशान नहीं हो सकता. जनता कि सेवा के लिए हमे इस पद पर नियुक्त किया गया था. पहले भी हम जनता की सेवा कर रहे थे और अब भी जनता की सेवा करेंगे.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m