लखनऊ. जहां एक तरफ मकर संक्रांति के पर्व से प्रयागराज में कुंभ का आगाज होने जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ इसी कुंभ के जरिये लोकसभा चुनाव में राजनीति को धार देने के लिए कोई भी राजनेता कसर नहीं छोड़ना चाहता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जनवरी को प्रवासी भारतीयों के साथ कुंभ आयेंगे। तो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का भी कुंभ में जल्द ही आगमन होने जा रहा है। यही नहीं प्रयागराज में कुंभ स्नान के बाद उनकी यात्रा बाबा विश्वनाथ के दरबार तक पहुंचेगी। यहां वे काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर वे अन्य आयोजनों में शिरकत करेंगे।
जानकारी के अनुसार 18 जनवरी के आसपास राहुल गांधी के बनारस प्रवास की उम्मीद है। फिलहाल, प्रवासी भारतीय सम्मेलन को ध्यान में रखकर राहुल गांधी के प्रवास की तारीख तय की जाएगी। उनके आगमन व कार्यक्रमों की तैयारी में स्थानीय स्तर पर कांग्रेस पदाधिकारी मंथन करने में जुटे हैं। हालांकि उनके इस दौरे की अभी पुष्टि नहीं हुई है।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की यह बड़ी रणनीति मानी जा रही है। कांग्रेस किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी 18 जनवरी को बनारस आ रहे हैं।