Rajasthan News: जयपुर. हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे धीरे-धीरे साफ होते जा रहे हैं, जहां भाजपा 36 सीटें जीत चुकी है और 14 पर आगे चल रही है. कांग्रेस ने अब तक 28 सीटों पर जीत दर्ज की है और 6 पर आगे है. बसपा-इनेलो गठबंधन 3 सीटों पर काबिज हो रहा है और 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं.
चुनाव के शुरुआती चरण में कांग्रेस बढ़त में थी और एक समय 50 से ज्यादा सीटों पर आगे थी, लेकिन ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू होते ही भाजपा ने बढ़त बना ली, जो अब भी जारी है. मौजूदा नतीजों के आधार पर यह स्पष्ट है कि भाजपा हरियाणा में सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है.

इस बीच, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हरियाणा चुनाव के नतीजों पर खुशी जाहिर करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले दिए गए बयानों का अब क्या हाल है? शेखावत ने कहा था कि भाजपा हरियाणा में सरकार बनाएगी और अब वही होता नजर आ रहा है.
दूसरी ओर, अशोक गहलोत ने हरियाणा चुनाव के नतीजों को लेकर हैरानी जताई. उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजे कुछ अजीब रहे हैं और पार्टी शाम तक इनके कारणों का आकलन करेगी. उन्होंने जम्मू-कश्मीर के चुनावी परिणामों पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि वहां कांग्रेस जीत की ओर बढ़ रही है. गहलोत ने यह भी कहा कि हरियाणा चुनाव को लेकर अब तक जो रुझान मिले हैं, वे उत्साहजनक नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस की स्थिति मजबूत नजर आ रही है.
गहलोत ने अपने “सर्कस” वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनका बयान दुर्भावना से प्रेरित नहीं था. उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी सरकार का जनता के बीच अच्छा प्रभाव नहीं पड़ा है. गहलोत ने यह भी कहा कि आठ-दस महीने का कार्यकाल कम नहीं होता, लेकिन सरकार अभी तक कोई ठोस काम नहीं कर पाई है.
पढ़ें ये खबरें भी
- Bihar Election 2025 Phase 2 Voting : रुन्नी सैदपुर में जदयू एजेंट पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूछा अनुमति किसने दी?
- कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की पार्षदी खत्म: 5 साल तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, लव जिहाद के लिए फंडिंग करने का है आरोप
- पुश्तैनी जमीन का हक पाने मुरहा फिर परिवार सहित कड़कड़ाती ठंड में भूख हड़ताल पर बैठा
- ठंड में कान बंद और दर्द होने की होती है समस्या, तो इन घरेलू उपायों से पायें राहत …
- Bihar Election Phase 2 Voting: ‘बिहार में NDA बम-बम’, दूसरे चरण की वोटिंग पर उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान

