अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पिछले 7 सालों से अनुकंपा नियुक्ति के लिए भटक रहे शिक्षक के परिवार ने मामले की शिकायत कमिश्नर की. जिसके बाद कमिश्नर ने लापरवाह जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को निलंबित कर दिया है.

बता दें कि शिक्षक रामराज द्विवेदी की 7 साल पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. रामराज द्विवेदी ब्यौहारी के शासकीय माध्यमिक विद्यालय देवराव में पदस्थ थे. शिक्षक का बेटा अवनीश कुमार द्विवेदी पिछले 7 सालों से अनुकंपा नियुक्ति के लिए अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर लगा रहा था. लेकिन उसे अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिल रही थी.

इसे भी पढ़ें- MP में किसानों का प्रदर्शन, 125 ट्रैक्टरों की रैली निकालकर पहुंचे कलेक्ट्रेट, जानिए क्या थी वजह

इसे आहत होकर वह कमिश्नर कार्यलय पहुंचा और कमिश्नर श्रीमन शुक्ला से शिकायत की. मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर जिला शिक्षा अधिकारी फूलसिंह मारपाची तत्काल प्रभाव ने निलंबित कर दिया. डीईओ की लापरवाही के कारण यह कार्रवाई की गई है. वहीं निलंबन की गाज गिरने पर डीईओ ने इस कार्रवाई को गलत बताया है.

इसे भी पढ़ें- शिक्षक के ट्रांसफर से छात्राओं में नाराजगी, तबादला रुकवाने धरने पर बैठीं, SDM को सौंपा ज्ञापन

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m