धमेंद्र यादव, ओरछा (निवाड़ी)। यथार्थ अस्पताल में स्टॉप के साथ हुई मारपीट को लेकर प्रबंधक नितिन चौधरी का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि लोकल गुंडों ने मरीज के परिजनों के साथ उत्पात मचाया था. साथ ही डॉक्टरों और अन्य स्टॉप के साथ बदमाशों ने मारपीट की थी.

प्रबंधक ने कहा कि 29 सितंबर को मरीज संतोष कुमार को भर्ती किया गया था. उसे लीवर ऑक्सिस की शिकायत थी. साथ ही वह कई बीमारियों से ग्रसित था. जिसको लेकर पहले ही परिजनों को बता दिया था कि मरीज की हालत नाज़ुक है. उसकी बचने की उम्मीद बहुत कम है. डॉक्टर लगातार कोशिश कर रही थी.

इसे भी पढ़ें- ट्रेन डिरेल करने की साजिश नाकाम: रेलवे ट्रैक पर रखी लोहे की छड़ें, बाल-बाल बची यात्रियों की जान

लेकिन, 1 अक्टूबर की रात संतोष ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए पैसों की मांग की जा रही थी. लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने नहीं दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ उपद्री लोगों ने परिजनों भड़का दिया और स्टाफ और डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों बीच-बचाव किया. प्रबंधक ने कुछ यूट्यूबर्स पर अस्पताल की छवि खराब करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.

इसे भी पढ़ें- DEO पर गिरी निलंबन की गाज, कमिश्नर ने की कार्रवाई, जानिए क्या है पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m