विक्रम मिश्र, लखनऊ। जनवरी 2025 से प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरुआत होने जा रही है। इसे लेकर तैयारियों को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है। खासकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी मुख्यालय कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहता है। लिहाजा कुम्भ के लिए 15 PPS अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें 3 एडिशनल एसपी व 12 डिप्टी एसपी अफसर शामिल है। इसके आदेश मंगलवार को जारी कर दिए गए हैं।
महाकुंभ में पहुंचेंगे 50 करोड़ श्रद्धालु, पर्यटन मंत्री बोले-तैयारियां अंतिम चरण में
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक एएसपी दिनेश कुमार द्विवेदी, विशाल यादव और दुर्गा प्रसाद तिवारी प्रयागराज में होने वाले कुम्भ मेले से सम्बद्ध किए गए हैं। इसी तरह डिप्टी एसपी विनोद कुमार, प्रकाश राम आर्या, अभिषेक यादव, हर्ष कुमार शर्मा, राजकुमार यादव, रंजीत यादव, रजनीश यादव, महिपाल सिंह, विनोद दुबे, विजय प्रताप यादव द्वितीय, पवन कुमार द्वितीय और विजयमल्ल सिंह यादव भी इस मेले की सुरक्षा डयूटी में लगाए गए हैं। ये सभी पीपीएस अफसर एसपी कुंभ मेला से सम्बद्ध रहेंगे।
जरा ध्यान दें! ताजमहल में VVIP मूवमेंट, इतने बजे के बाद ही आम लोगों के लिए खोले जाएंगे गेट और टिकट काउंटर
दरअसल, कुम्भ मेला 14 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक चलेगा। कुम्भ मेले के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। मुख्य स्नान उत्सव, जिसे शाही स्नान भी कहा जाता है। यह तीन महत्वपूर्ण तिथियों पर आयोजित होगा। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से 15 PPS अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक