मुकेश मेहता, बुधनी। हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. जबकि बीजेपी को हैट्रिक जीत मिली है. जिसके बाद बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को बड़ा बयान सामने आया है. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर तंज कसा है. सीएम ने कहा कि हमने कहा था कि हरियाणा में पप्पू तीसरी बार फेल होगा.

इसे भी पढ़ें- ‘मोहन यादव जी ने तो भैरूंदा की चांदी कर दी’, CM से बोले शिवराज- अच्छा काम कर रहे, मेरा साथ तुम्हारे साथ, कृषि मंत्री की घोषणा- MSP पर होगी मसूर, उड़द और तुवर की खरीदी

बता दें कि भेरूंदा में आयोजित ग्रामीण विकास सम्मेनल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहुंचे थे. जहां उन्होंने कई योजनाओं का शुभारंभ किया. साथ ही सीएम ने आवास सखी ऐप, ग्राम सड़क सर्वे और प्लानिंग ऐप का भी शुभारंभ किया. इसके अलावा उन्होंने आठ प्रसंस्करण इकाइयों और 100 सामुदायिक प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्रों का लोकार्पण और तेंदूपत्ता संग्राहकों को दो करोड़ 70 लाख से अधिक का सिंगल क्लिक से बोनस वितरण किया. कार्यक्रम के बाद सीएम मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने पप्पू वाला बयान दिया.

इसे भी पढ़ें- भाजपा नेता की आत्महत्या मामला: सुसाइड नोट में विधायक प्रतिनिधि, BJP लीडर समेत 9 के नाम, इस वजह से बना रहे थे दबाव

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m