Giriraj Singh On Rahul Gandhi & Jalebi: हरियाणा में BJP रिकॉर्ड लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। हरियाणा चुनाव (Haryana election) में बीजेपी सुनामी ऐसी आई कि कांग्रेस (Congress) दूर बह गई। 90 सीटों वाले विधानसभा में बीजेपी 48 सीटों के साथ सत्ता बना ली। वहीं कांग्रेस सिर्फ 37 सीट पर सिमत कर रह गई। इन सबके बीच हरियाणा में जो सबसे चर्चित रहा है, वो है राहुल गांधी का ‘जलेबी फैक्ट्री‘ वाला बयान। हरियाणा में कांग्रेस की हार पर बीजेपी जलेबी (Jalebi) को लेकर जमकर राहुल गांधी का मजाक उड़ा रही है। BJP के कई नेताओं ने मंच से लेकर सोशल मीडिया पर इसका मजाक भी बना रहे हैं।

अयोध्या हारने वाली BJP पर नवरात्रि में बरसी माता रानी की कृपा, श्री माता वैष्णो देवी सीट पर दर्ज की भारी जीत- Shri Mata Vaishno Devi Seat Result

इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए उन्होंने सीधे तौर पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को घेरा और कहा कि फैक्ट्री वाली जलेबी वह राहुल गांधी के लिए लाए हैं। कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस सांसद (राहुल गांधी के संदर्भ में) का पता बता दें। एक्स पोस्ट में गिरिराज सिंह ने यह पूछा, “जलेबी कहां भिजवाऊं?

‘हर फिक्र को धुएं में उड़ाता चला गया….’ रुझानों में पीछे होने पर छलका अनिल विज का दर्द, मोहम्मद रफी का गाना गाकर सुनाया- Watch Video

गोहाना में राहुल गांधी ने खाई थी जलेबी

बता दें कि हरियाणा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने जलेबी पर खूब दाव लगाया। कांग्रेस की विजय संकल्प यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने गोहाना में मातुराम की जलेबी खाई थी और उन्हें वह टेस्ट पसंद भी आया था। राहुल गांधी ने कहा था कि यह जलेबी देश-विदेश में गई तो यह दुकान फैक्ट्री में बदल जाएगी और हजारों लोगों को रोजगार भी मिल जाएगा। इसे लेकर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा था।

‘भगवामय’ हरियाणा: बीजेपी की सुनामी में बही कांग्रेस, किसान-पहलवान आंदोलन और अग्निवीर मुद्दा भी रहा बेअसर-  Haryana Assembly Election Results

अभिनेत्री कंगना रनौत और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने साधा निशाना
हरियाणा चुनाव में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता देख अभिनेत्री कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर जलेबियों की तस्वीर साझा की। उन्होंने इस तस्वीर में एक हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है. उन्होंने लिखा- हैशटैग हरियाणा इलेक्शन 2024।

हरियाणा में PM Modi की जीत का स्ट्राइक रेट 75%, चार सीटों पर रैली की, जिसमें से 3 पर बीजेपी जीती, जानिए कौन एक सीट गंवाई

वहीं बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने एक लाइव डिबेट में विपक्षी नेताओं को जलेबी दिखाते हुए कहा, ‘सुबह साढ़े आठ से नौ बजे के बीच पवन खेड़ा जलेबी बांट रहे थे। बाद में साढ़े 11 बजे उनके प्रवक्ता चुनाव आयोग की आलोचना करने लगे। इतना ही नहीं, दोपहर 12 बजे तक जयराम रमेश ने देश की संस्थाओं पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।

उन्होंने कहा कि यह काफी नहीं हैं. दोपहर दो बजे तक कांग्रेस मतदाताओं की सूझबूझ पर सवाल उठाने लगेगी। जम्मू-कश्मीर हो या हरियाणा, कांग्रेस को संदेश दिया गया है कि पहलवान, जवान, नौ जवान, किसान सब मोदी का सम्मान करते हैं और राहुल गांधी नफरत की दुकान हैं।

अनोखा फैसलाः साली ने जीजा पर लगाया रेप का आरोप, कोर्ट में आरोपी ने दिखाया WhatsApp Chat तो जज बोले- तुम्हें बाइज्जत बरी किया जाता है, ऐसा क्या था व्हाट्सऐप चैट में

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H