विक्रम मिश्र, लखनऊ. हरियाणा चुनाव के नतीजे आ गए है. जबकि तीसरी बार वहां पर भाजपा सरकार बनने जा रही है. ऐसे में कांग्रेस का हरियाणा में पिछड़ना उसे उत्तर प्रदेश में समेट कर रख देगा.
समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश सर लगी हरियाणा की सीमा से जुड़े विधानसभा सीट की मांग गठबंधन धर्म के तहत की थी लेकिन कांग्रेस ने इसको अनसुना कर दिया था. अब बारी यूपी की है जहां पर की समाजवादी पार्टी अब हरियाणा के परिणाम के आधार पर ही कांग्रेस को अपने बगल की कुर्सी देगी.
इसे भी पढ़ें : दलित राजनीति के दो चेहरों का हरियाणा में दुर्गति!
उपचुनाव पर पड़ेगा असर
यूपी में आगामी 10 सीट के उपचुनाव पर हरियाणा के नतीजों का असर निश्चित तौर पर देखने को मिलेगा. ऐसे में सीट शेयरिंग पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच पेंच फंस सकता है. जिससे कि गठबंधन की स्थिति कमजोर हो सकती है. बता दें कि समाजवादी पार्टी अपने विस्तार के लिए हरियाणा में कांग्रेस से सीट मांग रही थी. बावजूद इसके उसे वहां दखल नहीं देने दिया गया. जिसका असर उत्तर प्रदेश में पड़ना तय ही माना जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक