लुधियाना. लुधियाना के छावनी मोहल्ले की तीसरी मंजिल पर स्थित ट्रॉफी बनाने वाली दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. यहां यह भी बताना जरूरी है कि इस आग के कारण किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि इस हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
रात करीब 9 बजे हुआ हादसा जानकारी देते हुए दुकानदार ने कहा कि रात करीब 9 बजे दुकान बंद करते समय अचानक तीसरी मंजिल पर आग लग गई. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. दुकानदार ने बताया कि इस आग के कारण लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीमों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई.

हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बातचीत के दौरान बताया कि करीब 9:15 बजे उन्हें इस आग के संबंध में सूचना मिली. इसके बाद स्थानीय स्टेशन से तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और गिल रोड से एक गाड़ी मंगाई गई. अधिकारी ने बताया कि चार गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि फिलहाल आग नियंत्रण में है और कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
- ‘भारत को सोने की चीड़िया नहीं, शेर बनना है’; RSS चीफ भगवत ने की घोषणा, बोले- देश को शक्तिशाली और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर देना होगा ध्यान
- Chirag Paswan : अपनी ही सरकार पर सवाल उठा रहें चिराग, नीतीश के मंत्री बोले, इस मौसम में लोग ज्यादा ही बोलते है
- Patna Museum : पटना म्यूजियम को मिला नया रूप, गंगा और पाटलिपुत्र के इतिहास को दिखाती नई गैलरियां
- MP TOP NEWS TODAY: विधानसभा मानसून सत्र का कल पहला दिन, भोपाल मेट्रो का ट्रायल रन, CM डॉ. मोहन का हरदा कांड पर एक्शन, भाजपा नेताओं की मौजूदगी में तालिबानी सजा, मन की बात में स्वच्छता और चंदेरी साड़ी का जिक्र, सड़क हादसे में 3 की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- नामदेव समाज की महिलाओं ने हर्षोल्लास से मनाया सावन और तीज उत्सव, राधा-कृष्ण की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र