लुधियाना. लुधियाना के छावनी मोहल्ले की तीसरी मंजिल पर स्थित ट्रॉफी बनाने वाली दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. यहां यह भी बताना जरूरी है कि इस आग के कारण किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि इस हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
रात करीब 9 बजे हुआ हादसा जानकारी देते हुए दुकानदार ने कहा कि रात करीब 9 बजे दुकान बंद करते समय अचानक तीसरी मंजिल पर आग लग गई. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. दुकानदार ने बताया कि इस आग के कारण लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीमों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई.

हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बातचीत के दौरान बताया कि करीब 9:15 बजे उन्हें इस आग के संबंध में सूचना मिली. इसके बाद स्थानीय स्टेशन से तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और गिल रोड से एक गाड़ी मंगाई गई. अधिकारी ने बताया कि चार गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि फिलहाल आग नियंत्रण में है और कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
- पत्नी संग चुनावी मैदान में उतरे मनोज तिवारी, सुरभि ने कहा- PM मोदी ने देश और बिहार को बनाया, महिलाएं प्रधानमंंत्री के काम पर वोट करें
- सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन में लगी आग: धुआं उठता देख मचा हड़कंप, रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
- नाली में खून से लथपथ मिली, गाल पर दांतों के निशान… बंगाल में एक बार फिर हैवानियत का शिकार हुई मासूम
- IPL 2026 Trade: संजू सैमसन की CSK में होगी एंट्री! धोनी के जिगरी यार के साथ होगा ट्रेड
- CG News : रमन लाल साहू ने धर्म बदला… मौत के बाद शव को दफनाने की जद्दोजहद, ग्रामीणों ने कहा-गांव में भी नहीं लाने देंगे शव

