लुधियाना. लुधियाना के छावनी मोहल्ले की तीसरी मंजिल पर स्थित ट्रॉफी बनाने वाली दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. यहां यह भी बताना जरूरी है कि इस आग के कारण किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि इस हादसे में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
रात करीब 9 बजे हुआ हादसा जानकारी देते हुए दुकानदार ने कहा कि रात करीब 9 बजे दुकान बंद करते समय अचानक तीसरी मंजिल पर आग लग गई. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. दुकानदार ने बताया कि इस आग के कारण लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. फिलहाल, फायर ब्रिगेड की टीमों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई.

हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं
फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बातचीत के दौरान बताया कि करीब 9:15 बजे उन्हें इस आग के संबंध में सूचना मिली. इसके बाद स्थानीय स्टेशन से तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और गिल रोड से एक गाड़ी मंगाई गई. अधिकारी ने बताया कि चार गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि फिलहाल आग नियंत्रण में है और कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
- खबर का असर: CM डॉ. मोहन ने मंच से की गर्रा घाट का बड़ा पुल बनाने की घोषणा, ग्रामीणों में दौड़ी ख़ुशी की लहर
- पहली बार गयाजी पहुंचे मुकेश अंबानी, किया पिंडदान, बोले- मन को शांति मिली
- सीएम योगी की युवाओं से अपील, कहा- एआई और उभरती हुई टेक्नोलॉजी को अपनाएं, ये रोजगार छीनती नहीं, नए अवसर देती है
- मुख्यमंत्री साय ने देखी पीएम मोदी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘चलो जीते हैं’, कहा- यह फिल्म प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व को और करीब से जानने का देता है मौका
- शराब घोटाला मामला : चैतन्य बघेल की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई की तारीख बढ़ी, अब इस दिन रायपुर जिला कोर्ट में होगी सुनवाई