Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग (Anantnag) से अपहरण किए गए भारतीय सेना (Indian Army) के जवान को आतंकवादियों (Terrorist) मे मार दिया है। सुरक्षा बलों को बुधवार को टेरिटोरियल आर्मी (Territorial Army) के जवान की बॉडी मिली है। उसके शरीर पर गोलियों के निशान हैं। जिस जवान की बॉडी मिली है, उसका नाम हिलाल अहमद भट है। वह अनंतनाग के मुखधामपोरा नौगाम के रहने वाले थे। वह 8 अक्टूबर कोकेरनाग के काजवान फॉरेस्ट एरिया में मिलिट्री ऑपरेशन में गया था। इसी दौरान लापता हुआ था। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने भारतीय सेना के दो जवानों को अपहरण (Two army soldiers kidnapped) कर लिया। हालांकि एक जवान चकमा देकर भागने में कामयाब रहा था।
उसे ढूंढने के लिए सुरक्षा बलों ने रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया था। आज उसकी बॉडी अनंतनाग में सांगलान के जंगलों में मिली। जवान 4 साल पहले टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती हुए था। उनके परिवार में पत्नी, दो बच्चे और माता-पिता हैं।
इससे पहले अगस्त 2020 में आतंकियों ने कश्मीर में टेरिटोरियल आर्मी के जवान शाकिर मंजूर वागे का अपहरण कर लिया था, जिसके पांच दिन बाद परिवार को घर के पास उनके कपड़े मिले थे। वह दक्षिण कश्मीर के शोपियां के हरमैन में अपने घर के पास से लापता हो गए थे।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में बीते कई दिनों से आतंकी गतिविधि देखी जा चुकी है, जिस पर सुरक्षाबलों ने एक्शन भी लिया है। अगस्त में अनंतनाग जिले के बिजबेहरा क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार सहयोगियों के कब्जे से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, 29 गोलियां और दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे।
5 दिन पहले कुपवाड़ा में 2 आतंकी ढेर
इधर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के गुगलधार में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ करने की कोशिश नाकाम कर दी थी। इस दौरान यहां पर सेना और पुलिस ने दो आतंकियों को मार गिराया था। भारतीय सेना ने बताया था कि 4 अक्टूबर 2024 को सेना और पुलिस को एक संदिग्ध एक्टिविटी देखने को मिला, जिसके बाद जॉइंट आपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान कुछ आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी। इस मुठभएड़ में दो आतंकी मारे गए थे। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें