अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ (War 2) में दो सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) एक साथ काम कर रहे हैं. यह जूनियर एनटीआर (Jr NTR) का भी बॉलीवुड डेब्यू है. कहा जा रहा है कि यह वाईआरएफ जासूसी जगत की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होगी. इसके एक्शन पर काफी काम किया जा रहा है. कई बड़े एक्शन ब्लॉक डिजाइन किए गए हैं. फिल्म की शूटिंग कई महीनों से चल रही है. अब इसका क्लाइमेक्स शूट होने वाला है. कहा जा रहा है कि क्लाइमेक्स की शूटिंग में 20 दिन लगेंगे.
बता दें कि ‘वॉर 2’ (War 2) का क्लाइमेक्स सीक्वेंस मुंबई में शूट किया जाएगा. इसके लिए नवंबर महीने को तय किया गया है. YRF के लोग युद्ध 2 के लिए भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े एक्शन ब्लॉक की योजना बना रहे हैं. इसका प्री-प्रोडक्शन चल रहा है. मुंबई में इसकी शूटिंग कहां होगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
इसमें 20 दिन लगेंगे
फिल्म का क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग होने में 20 दिन लगेंगे. इसकी शूटिंग नवंबर के पहले हफ्ते में हो सकती है. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. वह एक खास तरह का रूटीन भी फॉलो कर रहे हैं. इसके लिए वह अलग से स्ट्रेंथ ट्रेनिंग भी कर रहे हैं. एक्टर ने अपने ट्रेनिंग सेशन को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि क्लाइमेक्स को परफेक्ट तरीके से शूट किया जा सके. आमने-सामने की टक्कर के लिए ऋतिक भी अलग से तैयारी कर रहे हैं. इसका मतलब है कि क्लाइमेक्स में मल्ल युद्ध सीक्वेंस भी होने वाला है. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
इटली में भी की गई इसकी शूटिंग
बता दें कि कुछ दिनों पहले ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का एक वीडियो भी रिलीज हुआ था, जिसमें वे एक गाने की शूटिंग कर रहे थे. यह वीडियो इटली का बताया जा रहा है. खबरें ये भी थीं कि इटली दौरे के दौरान कुछ एक्शन सीक्वेंस भी शूट किए गए थे. इसके लिए एक दिन में 12-12 घंटे की शिफ्ट रखी गई. निर्देशक अयान मुखर्जी और निर्माता आदित्य चोपड़ा वॉर 2 को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यह 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक