निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में महुआ लाहन और कच्ची शराब जब्त की है। जिसकी कीमत 2 लाख तीस हजार रूपए बताई जा रही है। वहीं अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कई राज्यों में फैला है एमडी ड्रग्स का नेटवर्क ? इंदौर में 30 ग्राम MD के साथ 2 गिरफ्तार, सेवन करते-करते बेचने लगे थे Drugs

सिवनी जिले के गोपालगंज इलाके के ग्राम सूखा डोंगरी और खाप के जंगल में अवैध शराब के अड्डों पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की गई है। जहां आबकारी विभाग की टीम ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त कर नष्ट की है। वहीं मौके पर आरोपी आबकारी टीम को आता देखकर भाग गए। जिनकी तलाश की जा रही है।

पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा था पति, सास ने की जमकर धुनाई, हालत गंभीर

अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में करीब 2 हजार किलो महुआ लाहन एवं और 40 लीटर अवैध हाथ भट्टी कच्ची शराब बरामद कर जब्त की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है। वहीं अवैध शराब की भट्ठियों को भी नष्ट भी किया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m