नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी आज रिटायर्ड हो चुकी हैं. हालांकि उनका कार्यकाल 10 अक्टूबर को पूरा हो रहा है। लेकिन 9 अक्टूबर (बुधवार) से दशहरा अवकाश है, इसलिए आज न्यायमूर्ति रितु बाहरी का हाईकोर्ट में अंतिम कार्य दिवस था। ऐसे में उनके सम्मान में हाईकोर्ट में ‘टी पार्टी’ का आयोजन किया गया। 

2 फरवरी 2024 को ली थी मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ 

मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी ने 2 फरवरी 2024 को उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली थी। वे उत्तराखंड हाईकोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश हैं। वे करीब 8 माह तक उत्तराखंड हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश रही। 

मुख्य न्यायाधीश के रूप में ये लेंगे अब उनकी जगह 

वहीं रितु बाहरी के सेवानिवृत्त होने के बाद आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के न्यायाधीश नरेंद्र जी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। इस संबंध में आदेश भी जारी हो चुके हैं।