स्पोर्ट्स डेस्क- क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे लेकर कभी कोई भी प्रेडिक्शन नहीं लगाया जा सकता है. इस खेल में कभी भी कुछ भी हो सकता है, इस खेल मे 6 गेंद में 6 सिक्सर भी लग सकते हैं तो इस खेल में गेंदबाज एक साथ 3 विकेट भी गिरा सकते हैं, इस खेल में 300 से 400 का स्कोर भी बन सकता है तो इस खेल में कोई भी टीम इतने कम रन में आउट हो जाती है जो रिकॉर्ड बन जाता है. कुछ ऐसा ही रिकॉर्ड बना है चीन और यूएई के बीच खेले गए एक मुकाबले में.

दरअसल थाईलैंड महिला टी-20 स्मैश टूर्नामेंट में चीन और यूएई की महिला टीम के बीच एक टी-20 मुकाबला खेला गया. जहां चीन ने ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया जो कोई भी टीम अपने नाम नहीं करना चाहेगी.

इंटरनेशनल महिला टी-20 में सबसे कम स्कोर

चीन और यूएई के बीच खेले गए मुकाबले में चीन की टीम 14 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, जो इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे कम स्कोर है, और अब ये रिकॉर्ड चीन के नाम हो गया है. इस मैच में यूएई की टीम ने 189 रन से बड़ी जीत दर्ज की.