स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 3 वनडे मैच की सीरीज खेली जा रही है, सीरीज में पहला वनडे मैच हो चुका है जहां टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, और अब सीरीज का दूसरा वनडे मैच मंगलवार से एडिलेड में खेला जाएगा. लेकिन अब रिषभ पंत के वनडे टीम से बाहर होने पर सवाल खड़े होने लगे हैं, दिग्गज उन्हें टीम में शामिल करने की वकालत भी करने लगे हैं.
पंत को लेकर बोले हरभजन सिंह
दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने युवा खिलाड़ी रिषभ पंत की जमकर तारीफ की है. हरभजन सिंह का मानना है कि रिषभ पंत की जगह वनडे टीम में बनती है. एक टीवी इंटरव्यू में हरभजन सिंह ने रिषभ पंत की तुलना एडम गिलक्रिस्ट से की है। हरभजन सिंह ने पंत को लेकर कहा है कि टीम इंडिया में जो अभी मिडिल ऑर्डर में दिक्कत चल रही है उस कमजोरी को पंत खत्म कर सकते हैं. हरभजन सिंह ने पंत को वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की वकालत की है, हरभजन ने कहा है कि पंत में वही एक्स फैक्टर है जो एडम गिलक्रिस्ट में हुआ करता था.
पंत को लेकर बोले माइकल वॉन
रिषभ पंत को लेकर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने भी टीम इंडिया को सलाह दी है और कहा है कि रिषभ पंत की टीम इंडिया की वनडे टीम की प्लइंग इलेवन में जगह बनती है. अगर रिषभ पंत बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया में फिट नहीं बैठते हैं तो बल्लेबाज के तौर पर उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए.
गौरतलब है कि रिषभ पंत ने सिडनी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया में कमाल की बल्लेबाजी की थी, इंग्लैंड में भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में शतक लगा चुके हैं, जिस तरह की बल्लेबाजी रिषभ पंत करते हैं उसे लेकर अब उन्हें वनडे टीम में भी शामिल करने की मांग उठने लगी है, हलांकि रिषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हैं.