अभी से नोट कर लें...दिवाली पर कार-बाइक खरीदने का सही मुहूर्त 

दिवाली पर मां लक्ष्मी,कुबेर और गणपति की पूजा भी होती है.

आप भी दिवाली पर बाइक कार लेना चाहते हैं तो यहां मुहूर्त जान लें.

कार्तिक अमावस्या 31 अक्टूबर 2024 को दोपहर 03 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगी और

अगले दिन 1 नवंबर 204 को शाम 06 बजकर 16 मिनट पर समाप्त होगी.

ऐसे में दोनों ही दिन मां लक्ष्मी की पूजा के लिए प्रदोष काल का संयोग बन रहा है.

31 अक्टूबर को दिवाली पर खरीदारी का मुहूर्त – शुभ (उत्तम) - दोपहर 04.13 - शाम 05.36 – अमृत (सर्वोत्तम) - शाम 05.36 - रात 07.14 – चर (सामान्य) - रात 07.14 - रात 08.51

1 नवंबर को दिवाली पर खरीदारी का मुहूर्त – प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) - सुबह 06:33 - सुबह 10:42 – अपराह्न मुहूर्त (चर) - शाम 04:13 - शाम 05:36 – अपराह्न मुहूर्त (शुभ) - दोपहर 12:04 - दोपहर 13:27

Shukra Ka Gochar 2024: ये 25 दिन वृश्चिक राशि के जातकों को करेंगे मालामाल…