शब्बीर अहमद, भोपाल। त्योहारों को देखते हुए बिजली विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बिजली कंपनी शटडाउन नहीं करेगी। अगले चार दिन तक मेंटेनेंस का काम बंद रहेगा। कोई भी घोषित बिजली कटौती नहीं है।

दरअसल, पिछले तीन सप्ताह से कंपनी के हाईटेंशन डिवीजन का अमला शहर में पोस्ट मानसून मेंटेनेंस कर रहा है। जिसके चलते रोज लगभग 25 से 40 इलाकों में घोषित कटौती की जा रही है। कंपनी ने 3 साल पहले मेंटेनेंस के फॉर्मूले में बड़ा बदलाव किया था।

ये भी पढ़ें: Ratan Tata Passes Away: उद्योगपति रतन टाटा का निधन, मध्य प्रदेश में भी शोक की लहर, CM डॉ. मोहन समेत कई नेताओं ने जताया दुख

साल में दो बार मानसून के पहले और बाद में मेंटेनेंस करने के बजाय अब ट्रिपिंग के हिसाब से सालभर मेंटेनेंस करते हैं। दशहरे पर निकलने वाले चल समारोह के लिए जगह-जगह कंपनी का मैदानी अमला तैनात रहेगा।

ये भी पढ़ें: CM की सुरक्षा में बड़ी चूक: मुख्यमंत्री डॉ मोहन को जिस रूट से गुजरना था वहां नहीं पहुंची पुलिस, DCP ने की ये कार्रवाई

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m