Top 7 Unbreakable cricket World records: क्रिकेट का इतिहास करीब 150 साल पुराना है. इतने सालों में इस खेल में कई रिकॉर्ड बने और टूटे. हम आपके लिए उन 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड की लिस्ट लाए हैं, जिनका टूटना एक तरह से असंभव लगता है. खास बात ये है कि इन रिकॉर्ड को बनाने वाले खिलाड़ी भी दिग्गज हैं. जिन्होंने क्रिकेट जगत में अपनी अलग पहचान स्थापित की. यह सभी रिकॉर्ड बल्लेबाजी से जुड़े हैं. Read More: इस दिग्गज से Tips लेकर गेंदबाजों का भर्ता बनाते हैं Rinku Singh, मैच के बाद खोला राज

क्रिकेट के 7 ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना नामुमकिन है…

  1. सर जैक हॉब्स के 61,760 फर्स्ट क्लास रन

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड इंग्लैंड के महान बल्लेबाज सर जैक हॉब्स के नाम है, जिन्होंने 61,760 रन बनाए. उन्होंने 199 शतक और 273 अर्धशतक जड़े. इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ना असंभव माना जाता है.

  1. डॉन ब्रैडमैन का 99.94 का बैटिंग औसत

ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का टेस्ट क्रिकेट में 99.94 का बल्लेबाजी औसत है. जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया. उनके नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा 12 दोहरे शतक और इंग्लैंड के खिलाफ 5028 रन बनाने का रिकॉर्ड भी है.

  1. सचिन तेंदुलकर के 18,426 वनडे रन

वनडे में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 18,426 रन बनाए. उनके बल्ले से 49 शतक और 96 फिफ्टी निकली थीं. इस रिकॉर्ड का टूटना बेहद मुश्किल है.

  1. नाइट वॉचमैन का दोहरा शतक

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने बांग्लादेश के खिलाफ 2006 में नाइट वॉचमैन के तौर पर खेलते हुए नाबाद 201 रन बनाए थे, जो नाइट वॉचमैन के रूप में एक अनूठा वर्ल्ड रिकॉर्ड है, इसका टूटना भी असंभव लगता है.

  1. रोहित शर्मा की 264 रन की पारी

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में 264 रन बनाए थे, जो वनडे क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. इस वर्ल्ड रिकॉर्ड का टूटना भी मुश्किल लगता है.

  1. क्रिस गेल की IPL में 175 रन की पारी

वेस्टइंडीज के क्रिस गेल ने 2013 में IPL में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 175 रन की तूफानी पारी खेली थी यह आज भी IPL का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.

  1. मिस्बाह उल हक का बिना अर्धशतक के 5,122 रन

पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक ने वनडे क्रिकेट में बिना अर्धशतक लगाए 5,122 रन बनाए. इस अनोखे रिकॉर्ड को तोड़ना भी काफी मुश्किल है.