अनूप दुबे, ढीमरखेड़ा (कटनी)। जिले के ढीमरखेड़ा तहसील मुख्यालय से महज एक किलोमीटर दूर गांव सिमरिया में देर रात करेंट प्रवाहित बिजली तार टूटकर गिरने से बड़ा हादसा टल गया। जहां पर बिजली तार गिरी उस मार्ग से पूरे गांव के लोगों का आवागमन होता है। तार गिरने के समय (करेंट प्रवाहित) बिजली आपूर्ति चालू थी जिससे किसी बड़ी घटना होने की बात को नकारा नहीं जा सकता।

बीजेपी विधायक ने ASP के सामने जोड़े हाथ, फिर हो गए दंडवत, VIDEO वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला

ग्रामवासी आदर्श जयोत्सी के द्वारा सुबह बिजली कार्यालय पहुंचकर जेई अकील खान को घटना की जानकारी दी। जेई ने बताया की जबलपुर स्टोर से सामग्री नहीं मिल रही है जब सामग्री मिल जाएगी तब व्यवस्था बनाई जाएगी। मामले को लेकर डी ई वी के सिंह से भी ग्रामवासी के द्वारा चर्चा की गई तो उन्होंने सीधे तौर पर बताया कि यह काम जेई स्तर का है, उनको टालना नहीं था। मामले में बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह को भी ग्रामवासी के द्वारा जानकारी दी। बताया गया कि गांव में कभी भी बिजली कंपनी की लापरवाही के कारण कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। विधायक ने बिजली कंपनी को निर्देश देकर जल्द से जल्द व्यवस्था बनाने कहा है।

पैसा जमा करने बैंक आए किसान से उठाईगिरीः बैग लेकर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ा,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m