उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक 15 साल की लड़की पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है. ये लड़की तीसरी बार 12 साल के लड़के के साथ फरार हो गई है. लड़की का परिवार बिहार के दरभंगा का रहने वाला है. परिजन उसे ढूंढने के लिए पुलिस के पास पहुंचे हैं. लड़की का परिवार नोएडा छोड़कर जाने वाले थे, लेकिन लड़की इससे पहले ही घर से भाग गई.
लड़की ने पहले भी अपनी सहेलियों के साथ भागने की कोशिश की थी. पुलिस ने उसे पहले भी बरामद किया था. अब वह फिर से गायब हो गई है. घटना मंगलवार शाम की है. जब पिता ऑटो लेने गए तभी लड़की ने मां और छोटी बहन को चकमा देकर घर छोड़ दिया. परिवार ने पुलिस को सूचना दी और अब पुलिस उसकी खोज कर रही है.
इसे भी पढ़ें : भाजपा सरकार में मंत्री के घर 50 लाख की चोरी : आधा किलो सोना, और 5 किलो चांदी हुआ पार, आखिर 9 महीने बाद क्यों कराई FIR?
पिता के मुताबिक उन्होंने चार साल पहले अपनी बेटियों को पढ़ाने के लिए नोएडा में एक कमरा किराए पर लिया था. अब उनका परिवार दरभंगा लौटने के लिए तैयार था, लेकिन लड़की की हरकतों ने उन्हें चिंता में डाल दिया है. लड़की के साथ गायब हुए 12 वर्षीय लड़के को लेकर भी चिंता जताई जा रही है.
इस मामले ने परिवार को मानसिक तनाव में डाल दिया है और अब वे अपने शहर लौटने की सोच रहे हैं. पुलिस की तलाश जारी है, लेकिन फिलहाल दोनों बच्चों का कोई सुराग नहीं है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक