भारत के बिजनेस टायकून रतन टाटा (Ratan Tata) ने बुधवार देर रात को मुंबई के कैंडी अस्पताल में अंतिम सास ली है. 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है. उनका जाना पूरे देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. बॉलीवुड सितारे भी सोशल मीडिया के जरिए रतन टाटा (Ratan Tata) को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं, इस खबर के मिलने के बाद सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपने चलते कॉन्सर्ट शो को रोक दिया था. इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट में दी श्रद्धांजलि

बता दें कि जब रतन टाटा (Ratan Tata) का निधन हुआ, उस दौरान दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) जर्मनी में अपना एक कंसर्ट कर रहे थे. सभी लोग सिंगर के गाने पर झूम रहे थे, मस्ती कर रहे थे. तभी दिलजीत को रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन की खबर मिली और सिंगर ने अपना लाइव शो रोक दिया. शो को रोककर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने उनको सभी के सामने श्रद्धांजलि दिया है. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने उनको श्रद्धांजलि देते हुए शो में कहा- ‘रतन टाटा (Ratan Tata) को आप सभी जानते हैं. उनका निधन हो गया है. आज उनका नाम लेना जरूरी है, क्‍योंकि उन्‍होंने अपनी पूरी ज‍िंदगी मेहनत की. यही ज‍िंदगी है, उनके बारे में मैंने ज‍ितना पढ़ा-सुना, मैंने कभी नहीं देखा कि उन्‍होंने कभी किसे के बारे में गलत बोला हो. उन्होंने हमेशा कड़ी मेहनत की, लोगों की मदद की और हमेशा अच्छा काम किया. लोगों को उनके जैसा ही होना चाहिए. आज अगर उनकी ज‍िंदगी से हम कुछ सीख सकते हैं तो यही कि मेहनत करो, अच्‍छा करो, क‍िसी के काम आओ, वो बेदाग अपनी ज‍िंदगी जीकर गए हैं. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

इन सेलेब्स ने भी दी श्रद्धांजलि

बता दें कि सिंघम एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने भी रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन पर शोक व्यक्त किया और कहा कि- ‘रतन टाटा की विरासत हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगी.’ बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने कहा- ‘ऐसा इंसान दोबारा नहीं होगा. संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने लिखा- ‘भारत ने आज सच्चा दूरदर्शी खो दिया.’ इसके अलावा करण जौहर (Karan Johar), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), सुष्मिता सेन (Sushmita Sen), कंगना रनौत (Kangana Ranaut), तारा सुतारिया (Tara Sutaria), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) से लेकर कई बड़े स्टार्स ने रतन टाटा (Ratan Tata) को श्रद्धांजलि दी है.