शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। मध्य प्रदेश पांढुर्णा के रेलवे स्टेशन रोड स्थित पवन सुत माता मंदिर में गुरुवार को भव्य धार्मिक आयोजन हुआ। आज अष्टमी पर माता रानी को 225 किलो का विशाल बूंदी का लड्डू और 5 किलो काजू कतली से मां शब्द लिखकर भोग अर्पित किया गया। इस पवित्र अवसर पर सुबह 11 बजे मंदिर के पंडित छोटू महाराज ने हवन-पूजन कर माता रानी का श्रंगार किया।
अवैध खनन माफियाओं पर प्रशासन सख्त: लाल मुरम से भरे 3 डंपर किए जब्त, 6 के खिलाफ मामला दर्ज
आज शाम 7 बजे विशेष महा आरती का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 56 भोग की प्रसादी माता रानी को चढ़ाई जाएंगी। इसके साथ ही आज रात 8 बजे से 11 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें हजारों श्रद्धालुओ द्वारा प्रसादी ग्रहण कर आशीर्वाद लिया जाएगा। कावड़ यात्रा समिति द्वारा प्रतिदिन भक्तों को चाय वितरण भी की जा रही है।
मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ों भक्त माता रानी के दर्शन और आरती में भाग लेते हैं। माता के प्रति श्रद्धा के कारण मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह का माहौल बना हुआ है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें