कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्वालियर के प्रसिद्ध मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा को भगवान श्री राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा निर्माण करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद ग्वालियर के सैंडस्टोन आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर पर मूर्ति का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
श्री रामपथ गमन के लिए चन्द्रखुरी स्थित कौशल्या मंदिर में भगवान श्री राम की यह 51 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह प्रतिमा वर्तमान में स्थापित भगवान श्री राम की प्रतिमा की जगह पर ही स्थापित की जाएगी। जिनका स्वरूप वनवासी श्री राम का होगा। मूर्तिकार दीपक विश्वकर्मा का कहना है कि, वर्तमान में स्थापित भगवान श्री राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा का स्ट्रक्चर पूरी तरह से गलत है। उसके निर्माण कार्य में बहुत सारी खामियां हैं।
अष्टमी पर यहां माता रानी को लगेगा 225 किलो बूंदी के लड्डू का भोग, महाआरती में 56 भोग का भव्य आयोजन
यही वजह है कि उस प्रतिमा के चेहरे से लेकर शरीर के आकार पर गौर किया जाए। तो उसमें भगवान श्री राम के स्वरूप की छवि ही नहीं आती है। छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पहले भी दो मूर्तियों के ऑर्डर दिए जा चुके हैं। जो की श्री राम पथ गमन के लिए शिवरीनारायण और सीता रसोई में स्थापित की जा चुकी है। उन मूर्ति के स्वरूप को देखकर ही एक बार फिर ग्वालियर को 51 फीट ऊंची प्रतिमा का आर्डर मिला है।
अवैध खनन माफियाओं पर प्रशासन सख्त: लाल मुरम से भरे 3 डंपर किए जब्त, 6 के खिलाफ मामला दर्ज
यह ग्वालियर के लिए भी गौरव की बात है। वर्तमान में भगवान श्री राम की 51 फीट ऊंची इस प्रतिमा को ग्वालियर के सेंड स्टोन से तैयार किया जा रहा है जो अपने आप में देश के अंदर मजबूत पत्थर के रूप में ख्याति प्राप्त है और इसकी तराशी गई प्रतिमा बहुत मजबूत और सुंदर होती है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक