लखनऊ. त्योहारों को मद्दे नजर रखते पुलिस-प्रशासन एक्शन मोड पर है. इसी कड़ी में गुरुवार शाम को राजधानी लखनऊ में पुलिस ने पैदल मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति पूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की.

बता दें कि 11 अक्टूबर को अष्टमी और नवमी मनाया जाएगा. ऐसे में राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पुलिस कमिश्नर, डीसीपी और जिला अधिकारी सड़कों पर उतरे. वहीं हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने पुलिस बल के साथ जगह-जगह पैदल मार्च किया. साथ ही पुलिस ने लोगों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दें.

इसे भी पढ़ें- UP NEWS: प्रदेशवासियों को सरकार का बड़ा तोहफा, नहीं बढ़ेगी बिजली दरें

11 अक्टूबर को अष्टमी और नवमी

गौरतलब है कि इस साल अष्टमी तिथि का आरंभ 10 अक्टूबर को दोपहर 12.31 बजे से हो रहा है, जिसका समापन 11 अक्टूबर को दोपहर 12.06 बजे होगा. अष्टमी तिथि के समाप्त होते ही नवमी तिथि शुरू हो जाएगी, जिसका समापन 12 अक्टूबर को सुबह 10:57 मिनट पर होगा. इसलिए 11 अक्टूबर को अष्टमी और नवमी का पूजन किया जाएगा.