Maha Kumbha 2025: प्रयागराज महाकुंभ को लेकर रेलवे ने टोल फ्री नंबर जारी किया है. यह टोल फ्री नंबर 1800 4199 139 है. जो कि 1 नवंबर से काम करना शुरू करेगा. रेलवे स्टेशनों और मेला क्षेत्र में रेलवे की ओर से 22 भाषाओं में श्रद्धालु जानकारी ले सकेंगे.

यात्रियों की सुरक्षा में एआई तकनीक का प्रयोग

बता दें कि रेलवे ने 900 से ज्यादा ट्रेनें चलाने की भी तैयारी की है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पहली बार एआई तकनीक का प्रयोग किया जाएगा. इसके अलावा श्रद्धालुओं और पर्यटकों को रास्ता बताने और जरूरी जानकारी देने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्रीय भाषाओं के जानकारी वालेंटियर्स की तैनाती की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- ‘इतनी गोलियां मारेंगे कि…’, BJP कार्यकर्ता ने सपा के कार्यकर्ताओं से बताया जान को खतरा, जानिए आखिर क्या है वजह

टोल फ्री नंबर पर होगी 22 भाषाओं में बातचीत

वहीं, टोल फ्री नंबर पर लोग 22 भाषाओं में बातचीत कर जानकारी ले सकेंगे. इस नंबर पर मुख्य रूप से महाकुंभ के लिए रेलवे के इंतजामों के साथ ही कुंभ के बारे में भी जानकारी ली जा सकेगी. साथ ही रेलवे स्टेशनों पर इस बार 22 भाषाओं में उद्घोषणा कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें- ‘बटलर पैलेस’ में बनेगा बुक कैफे, ओपन थियेटर में होंगे कार्यक्रम, एलडीए की बैठक में हुआ फैसला