Rajasthan News: राजस्थान की एसआई भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है, जब हरियाणा के एक गैंग की भूमिका सामने आई है। पहले तक पेपर लीक में ज्यादातर ट्रेनी एसआई ने जगदीश विश्नोई, सुरेश ढाका, भूपेंद्र सारण, यूनिक भांबू, और शेर सिंह मीणा से पेपर लिया था। लेकिन हाल ही में गिरफ्तार हुए चार ट्रेनी एसआई ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। सुरजीत, नीरज, मोनिका, और रेणु ने हरियाणा की गैंग से 40 लाख रुपये में पेपर खरीदा था, जो अब तक का सबसे महंगा पेपर लीक का मामला बताया जा रहा है।

हरियाणा गैंग की जांच में जुटी एसओजी
एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) अब हरियाणा गैंग तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इन चारों ट्रेनी एसआई को परीक्षा से पहले ही पेपर मिल गया था, जिससे वे तैयारी कर परीक्षा में अच्छे अंक लाने में कामयाब हुए। सुरजीत ने इस परीक्षा में 18वीं रैंक हासिल की थी, जबकि नीरज ने 88वीं, मोनिका ने 69वीं, और रेणु ने 114वीं रैंक पाई थी।
कोर्ट में हुई जोरदार बहस
गुरुवार को कोर्ट में इस मामले को लेकर तीखी बहस हुई। नीरज के वकील स्वदीप सिंह होरा ने कोर्ट में दलील दी कि नीरज की गिरफ्तारी अवैध है क्योंकि उसे “ग्राउंड ऑफ अरेस्ट” और “रीजन ऑफ अरेस्ट” लिखित में नहीं बताए गए। एसओजी की ओर से एपीपी सागर तिवाड़ी ने जवाब में कहा कि सभी आरोपियों को ये जानकारी लिखित में दी गई है, और उनकी रिमांड इसलिए जरूरी है ताकि उनसे आगे की पूछताछ की जा सके। कोर्ट में करीब 5 घंटे की सुनवाई के बाद ट्रेनी एसआई को 17 अक्टूबर तक की रिमांड पर भेज दिया गया।
क्या रद्द होगी भर्ती?
मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार की मंत्रिमंडलीय समिति ने भी कल एक बैठक की। बैठक में कई विकल्पों पर चर्चा हुई, जिसमें दुबारा परीक्षा आयोजित करने, परीक्षा रद्द करने, गिरफ्तार ट्रेनी एसआई को बर्खास्त करने, और मामले की जांच जारी रखते हुए कार्रवाई करने के सुझाव दिए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस पर अंतिम निर्णय 13 अक्टूबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में लिया जा सकता है।
पढ़ें ये खबरें भी
- कुर्सी की पेटी बांध लीजिए… बहुत जल्द यात्रियों के कान में गूंजेगी ये आवाज, UP के इस शहर में 8 महीने बाद फिर शुरू होगा एयरपोर्ट
- Voter List Controversy: मंगनी लाल मंडल का बयान, IAS अफसरों के नाम भी छांटे गए, मुकेश साहनी बोले- पत्नी बॉम्बे में रहती हैं, लेकिन नाम यहां जोड़ा गया
- Rajasthan Politics: बीजेपी की कार्यकारिणी लिस्ट ने मचाया सियासी तूफान, कांग्रेस को मिला हमला करने का मौका
- हृदय विदारक घटना: दो मासूम बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, रात में सोए लेकिन सुबह उठे ही नहीं
- CG Naxalites Arrested : ईनामी नक्सली समेत 3 गिरफ्तार, टिफिन IED बम समेत कई विस्फोटक सामाग्री बरामद