Ratan Tata Share Price: ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के शेयरों में काफी हलचल देखने को मिल रही है. बीएसई इंडेक्स पर कंपनी के शेयर करीब 8 फीसदी की तेजी के साथ 683.90 रुपये पर पहुंच गए. इसके बाद मुनाफावसूली हुई और कारोबार के अंत में शेयर 4.54 फीसदी की तेजी के साथ 672.90 रुपये पर बंद हुआ.
आपको बता दें कि ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड में दिवंगत रतन टाटा की बड़ी हिस्सेदारी थी. उन्होंने इस कंपनी में 66 लाख रुपये का निवेश किया था. दिवंगत टाटा ने साल 2016 में FirstCry Company के 77,900 शेयर खरीदे थे.
इस कंपनी का आईपीओ अगस्त महीने में आया था. इस आईपीओ को बोली के आखिरी दिन 12.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी ने आईपीओ के जरिए 4 हजार 194 करोड़ रुपये जुटाए थे. इसके लिए कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 440-465 के बीच था.
Ratan Tata Share Price: कंपनी ने इस साल इतनी कमाई की
कंपनी के मुताबिक, वह आईपीओ से मिले पैसे का इस्तेमाल बेबी हग ब्रांड स्टोर खोलने, कंपनियों में निवेश करने, विदेश में विस्तार करने और बिक्री के लिए करेगी. वित्त वर्ष 2024 में ऑपरेटिंग रेवेन्यू में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
इस वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय 6,481 करोड़ रुपये रही. जबकि इस दौरान घाटा 34 फीसदी कम रहा. इस वित्त वर्ष में कंपनी को 321 करोड़ का घाटा हुआ.
जानिए किस सेक्टर में काम करती है कंपनी
आपको बता दें कि ब्रेनबीज सॉल्यूशंस भारत, यूएई और सऊदी अरब में शिशुओं और नवजात शिशुओं के लिए सबसे बड़ा रिटेल प्लेटफॉर्म माना जाता है. कंपनी शिशुओं और बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के लिए खिलौने, कपड़े, डायपर, बेबी गियर समेत सभी उत्पाद एक ही स्टोर में बेचती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें