कौन हो सकता है रतन टाटा का उत्तराधिकारी? ये नाम है सबसे आगे

रतन टाटा के निधन के बाद अब उनके उत्तराधिकारी को लेकर तेज चर्चा है.

इसमें ये नाम सबसे आगे नजर आ रहे.

उनके सौतेले भाई नोएल नवल हैं. टाटा ग्रुप के साथ 40 साल से जुड़े हुए हैं.

वे ट्रेंट टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड, वोल्टास एंड टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन भी हैं

इसके अलावा टाइटन कंपनी और टाटा स्टील के वॉइस चेयरमैन भी हैं.

साथ ही सर रतन टाटा ट्रस्ट और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के बोर्ड में भी ट्रस्टी हैं.

चुनाव हारने या जीतने वाले उम्मीदवारों को कैसे मिलते हैं जमानत के पैसे वापस?