ऐसा देश जहां दीवारों पर होती है खेती, उगते है धान और गेंहू भी...
इजरायल की यह तकनीक अब धीरे-धीरे दुनियाभर में लोकप्रिय हो रही है.
इस तकनीक को वर्टिकल फॉर्मिंग यानी 'दीवार पर खेती करना' कहा जाता है.
यही नहीं, आबादी बढ़ने के साथ दुनियाभर में कृषि उत्पादों की मांग भी बढ़ रही है.
इस तकनीक के सरलतम रूप में दीवार पर ऐसी व्यवस्था की जाती है कि पौधे अलग से छोटे-छोटे गमलों में लगाए जाते हैं.
उन्हें व्यवास्थित तरीके से दीवार पर इस तरह से रख दिया जाता है कि वे गिर न सकें.
इनकी सिंचाई के लिए खास तरह की ड्रॉप इरिगेशन (Drop Irrigation) की तरह की व्यवस्था होती है.