श्योपुर/खरगोन। मध्य प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। ताजा मामला श्योपुर और खरगोन जिले से सामने आया हैं। अलग-अलग रोड एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 10 से अधिक लोग घायल है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

श्योपुर में दो की मौत, 8 जख्मी

आरिफ शेख, श्योपुर। जिले के गसवानी थाना इलाके के बुढेरा गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया। जहां अज्ञात वाहन ने एक लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को मुरैना जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सभी मुरैना जिले के रहने वाले हैं। बताया गया कि सभी लोग लोडिंग वाहन में सवार होकर माता के पाठ में शामिल होने बैराड़ जा रहे थे। मृतकों के नाम बनवारी लाल दंडोतिया, कन्हैया लाल क्षारी है। फिलहाल पुलिस आरोपी वाहन की तलाश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में तीन की मौत, 2 घायल: डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, उड़े परखच्चे, शीतला माता के दर्शन कर लौट रहे थे सभी

खरगोन में ट्रक ने मारी टक्कर, 3 घायल

हर्षराज गुप्ता, खरगोन। खंडवा बडौदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर साईखेडी हाईस्कूल के पास ग्रामीण गरबा देख रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी दी। जिससे तीन लोग घायल हो गए। आनन फानन में तीनों को भीकनगांव अस्पताल ले जाया गया। जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं चिरागपुरा फाटे पर ग्रामीणों ने ट्रक को रोका, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। फिलहाल भीकनगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m