Multan Test: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान में पहला टेस्ट हुआ, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पारी और 47 रनों से शर्मनाक हार मिली. जानिए अपने घर में टीम की लुटिया डुबोने वाले 5 गुनहगार कौन.

Multan Test: मुल्तान टेस्ट में पाकिस्तान टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. यहां की सपाट पिच पर पहली पारी में 556 रन बनाने के बाद भी पाकिस्तान टीम पारी और 47 रनों से हार गई है. मुल्तान में पहले बैटर फ्लॉप रहे, फिर गेंदबाजों का जादू भी नहीं चला. उधर इंग्लैंड ने यहां गेंद और बल्ला दोनों से तबाही मचाई. पहली पारी में जब पाकिस्तान ने 556 रन बनाकर मजबूत स्थिति हासिल की तो लगा यह मैच ड्रॉ हो सकता है, लेकिन दूसरी पारी में मसूद के धुरंधर बिखर गए. लिहाजा उसे इतिहास की सबसे बड़ी हार मिली. ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई टीम पहली पारी में 550 से ज्यादा रन बनाने के बाद पारी से हारी है.

Multan Test में पाकिस्तान की हार के 5 गुनहगार

  1. बाबर आजम- टीम के स्टार बल्लेबाज हैं. एक्सपीरिएंस अच्छा खासा है, लेकिन मुल्तान की सपाट पिच पर बाबर बेबस दिखे. पहली पारी में 30 जबकि दूसरी पारी में महज 5 रन बनाकर आउट हो गए.
  2. सैम अयूब- टीम के ओपनर हैं. उन्हें देश का फ्यूचर कहा जा रहा है, लेकिन पाटा पिच पर अयूब ने दोनों पारियों को मिलाकर 29 रन किए. दोनों पारियों में उन्होंने तेज गेंदबाजों को अपना विकेट दिया.
  3.  मोहम्मद रिजवान- टीम में सीनियर प्लेयर की हैसियत से खेलते हैं. विकेटकीपर भी हैं. लेकिन मुल्तान में फ्लॉप रहे. दोनों पारियों में सिर्फ 10 रन बनाए. पहली पारी में खाता नहीं खुला था.
  4. शाहीन अफरीदी- टीम के गेंदबाजी अटैक के लीडर बॉलर हैं, लेकिन मुल्तान में उनका जादू नहीं चला, उल्टा शाही को खूब मार पड़ी. पहली पारी में 26 ओवर किए और 4.60 की इकॉनमी से 120 रन लुटाए. सिर्फ एक विकेट लिया. बल्ले से भी कुछ कमाल नहीं दिखाया.
  5. अबरार अहमद- इस स्पिनर को घर में घातक माना जाता है, लेकिन मुल्तान में अबरार फ्लॉप रहे. पहली पारी के 35 ओवरों में उन्होंने 5 के इकॉनमी से रन लुटाए, एक भी विकेट नहीं मिला.

मैच का हाल, इंग्लैंड ने कैसे रचा इतिहास?

अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहली पारी में 556 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 823 रन बना डाले. पहली पारी के आधार पर उसे 267 रनों की लीड मिली. दूसरी पारी में बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान बिखर गई. वो सिर्फ 220 रन बना पाई. इस तरह इंग्लैंड ने पारी और 47 रनों से मैच जीता. इंग्लैंड ऐसी पहली टीम बन चुकी है, जिसने पहली पारी में 500 से ज्यादा रन देकर टेस्ट मैच को जीता है. यह अपने आप में एक इतिहास है.