नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में वारासिवनी थानांतर्गत बीती देर रात ग्राम नैतरा में गौवंश से भरे दो पिकअप वाहन को ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया। जिसमें लगभग 7 नग मवेशी पाए गए। बताया जाता है कि लालबर्रा रोड से ग्राम नैतरा होते हुए गोवंश को गौ तस्करी के लिए नांदी मोहगांव (कटंगी) ले जाया जा रहा था।

इंदौर को फिर मिली अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजन की मेजबानी: यूरेशियन ग्रुप प्लेनरी एंड वर्किंग ग्रुप की होगी बैठक, कई देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

ग्रामीणों ने बताया कि, संदेह होने पर पूछताछ के लिए उक्त वाहनों को रोका गया था। जब संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो गौ सेवक समिति और पुलिस को सूचना दी गई। पिकअप के डाले में पटिया लगी हुई थी और त्रिपाल ढकी हुई थी, जिससे शंका हुई। वही चालक और साथ में बैठे व्यक्ति से जब पूछताछ की गई तो वे गोलमोल जवाब देते नजर आए।

कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कराया कन्या भोज, कहा-  ऐसा लग रहा था कि साक्षात् देवी मां ही पधारी

बताया जाता है कि नांदी मोहगांव में गौ वंश को एकत्र कर महाराष्ट्र से होकर हैदराबाद बड़े पैमाने पर कत्लखाने भेजा जाता है। पुलिस ने गौवंश सहित वाहन अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए थाना वारासिवनी मे खड़ा कर लिया है। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m