देहरादून। उत्तराखंड प्रांतीय सिविल सेवा- 2021 परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों ने आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर भेंट करते हुए परीक्षाओं को पारदर्शिता और समयबद्धता से संपन्न करवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के सख्त नकल विरोधी कानून की सराहना की, जिससे परीक्षाओं को कैलेंडर के अनुसार तेजी से और निष्पक्षता के साथ आयोजित किया गया।

Navratri 2024: CM धामी ने पत्नी संग किया कन्या पूजन, सज-धज कर पधारीं ‘नन्ही देवियां’… 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में योग्य अभ्यर्थियों का चयन सुनिश्चित हुआ है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा महिला आरक्षण को उचित प्रतिनिधित्व मिलने से सिविल सेवा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है। इसके साथ ही परीक्षाओं का कैलेंडर समय पर जारी हो रहा है और सभी परीक्षाएं पूरी पारदर्शिता के साथ संपादित की जा रही हैं।

‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ और स्पाइसेस बोर्ड के बीच स्थानीय मसालों की खेती को बढ़ावा देने हुआ एमओयू

मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनसे प्रदेश हित में पूरी निष्ठा और कुशलता के साथ कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि सभी चयनित अभ्यर्थी अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी और समर्पण के साथ करेंगे।