Dussehra 2024: भगवान राम ने आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी को रावण का वक्ष किया था. इसी दिन मां दुर्गा ने नौ दिन तक चले युद्ध में महिषासुर का अंत किया था. बुराई पर अच्छाई की, असत्य पर सत्य की विजय हुई थी. इसलिए इस दिन को विजयादशमी कहा जाता है, इस दिन दशहरा पर्व मनाया जाता है. इस बार यह शुभ तिथि शनिवार 12 अक्टूबर को यानी कल पड़ रही है. दशहरे के दिन कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना जरूरी है.
Dussehra 2024: आइए जानते हैं दशहरे या विजयादशमी के दिन किन बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए, और क्यों?
पेड़ पौधे नहीं काटने चाहिए
ग्रंथों में दशहरे के दिन शमी, पीपल, अपराजिता समेत कई पेड़-पौधों की पूजा करने का विधान वर्णित है. इसलिए इस दिन भूलकर भी पेड़-पौधों को न काटें. ऐसा करने पर जीवन में परेशानियां आती हैं, ग्रह-नक्षत्रों के अशुभ प्रभाव पड़ते हैं. अगर, संभव हो तो इस दिन घर में पौधरोपण करें. सभी सदस्य करें. ऐसा करने से घर में सुख, समृद्धि, शांति बनी रहती है. देवी देवताओं की कृपा बनी रहती है.
तामसिक चीजों से दूर रहें
दशहरे के दिन मांस-मदिरा समेत अन्य तामसिक चीजों से दूर रहें. ऐसा करने से जीवन में सकारात्मकता आती है.इस दशहरा आप चाहें तो प्रण लें सकते हैं कि हमेशा इन चीजों से मैं दूर रहूंगा.
किसी का अपमान न करें
यूं तो कभी किसी का अपमान नहीं करना चाहे. मगर, दशहरे के दिन भूलकर भी ऐसा न करें. अहंकार और घमंड में आकर अपमान करने से माता जगतजननी रुष्ट हो जाती हैं. इसलिए घर या घर के बाहर जिससे भी मिलें,अच्छे से बात करें. कभी-कभी दूसरों के मन के अनुसार काम करें, इससे उसे मनचाही खुशी मिल सकती है. इस दिन इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि झूठ न बोलें. किसी से कटु बात न करें. ऐसा कोई काम न करें जिससे आपका अपना या पराया कोई भी व्यक्ति आपसे दुखी हो.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें