Rajasthan Weather Update: जारी राजस्थान में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। मानसून की विदाई के बाद भी राज्य के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश की संभावनाएं अभी भी बनी हुई हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आगामी दिनों में आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस बदलाव के कारण रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे सुबह और रात के समय लोगों को हल्की ठंड का अहसास होने लगा है।
12 जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी
शनिवार को जयपुर स्थित मौसम केंद्र ने राज्य के 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है। अलर्ट में टोंक, बारां, कोटा, बूंदी, झालावाड़, भीलवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद शामिल हैं, जहां मेघगर्जन के साथ ओले गिरने की भी संभावना है।
पिछले 24 घंटों का मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। जालौर में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, 11 अक्टूबर को पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई, जबकि पश्चिमी राजस्थान का मौसम शुष्क बना रहा।
आगामी मौसम का पूर्वानुमान
आने वाले दिनों में मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी मध्य अरब सागर पर बने कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है, जिससे पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग में अगले 3-4 दिनों तक मेघगर्जन और बारिश की संभावना बनी रहेगी, जबकि राज्य के उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
पढ़ें ये खबरें भी
- Share Market Update: आज इस शेयर पर निवेशकों की नजर, मोटा मुनाफा कमाने का आखिरी मौका, जानिए कौन सी कंपनी दे रही डिविडेंड…
- कौन बनेगा महाराष्ट्र का नया CM? एकनाथ शिंदे- देवेन्द्र फडणवीस या फिर कोई और… सामने आई अंदर की बात, चढ़ा सियासी पारा- Maharashtra New CM Race
- BREAKING : संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर FIR दर्ज, सपा विधायक का बेटा भी आरोपी, दंगाइयों को भड़काने का इल्जाम
- प्रशासन की अनदेखी का शिकार सुकमा का गोगुंडा गांव, मलेरिया से पखवाड़े भर में 10 आदिवासियों की हुई मौत…
- शनिवार और रविवार को चौड़ा बाजार में ई-रिक्शा की नो एंट्री, लुधियाना पुलिस का बड़ा फैसला